रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में अपनी तरह के पहले भारतीय वायु सेना के हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया।
इस विरासत केंद्र की स्थापना केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और भारतीय वायुसेना के बीच एक समझौता ज्ञापन के तहत की गई है, जिस पर पिछले साल हस्ताक्षर किए गए थे।
इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी मौजूद थीं।
राजनाथ सिंह ने विरासत केंद्र में दर्शाए गए भारतीय वायुसेना के समृद्ध इतिहास को देखा और इसकी सराहना की। विरासत केंद्र के बाहर सफेंद टेंट लगाया गया है। वहीं मध्यमार्ग स्थित सेक्टर 9 में ट्रैफिक डायवर्ट करने की वजह से जाम लग गया।
ये विरासत केंद्र 17 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। राजनाथ सिंह ने यहां स्थापित सिम्युलेटर में बैठकर उड़ान का जीवंत अनुभव लिया। इसके अलावा रक्षामंत्री मिग-21 के कॉकपिट में भी बैठे।
इस मौके पर भारतीय वायुसेना द्वारा विरासत केंद्र चंडीगढ़ प्रशासन को हस्तांतरित किया गया।
- Bihar Jungle Raj Film: लालू के जंगलराज पर बनेगी फिल्म; एनडीए पूरे बिहार की जनता को दिखाएगा, कहा- फिर क्रांति होगी
- Rajasthan News: डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ दिया कपड़ा, और फिर…
- … तो ट्रांसफर में AC लिया था RPF के साहब ने ? अगर जांच के बाद होती कार्रवाई तो ये नौबत न आती
- CG News: कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं कराने पर 4 मिलर्स को नोटिस जारी, कलेक्टर ने बैंक गारंटी जब्त करने की दी चेतावनी
- प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे ओडिशा, DGP और IG सम्मेलन में होंगे शामिल