गुजराती फूड डिश ढोकला ज्यादातर भारतीय घरों में अपनी खास जगह बना चुका है। ढोकला जितना स्वादिष्ट होता है उससे बनने वाली चाट का भी जायका उतना ही मजा देता है। जी हां! अगर आपने अब तक ढोकला चाट का स्वाद नहीं लिया है तो हम आज आपके लिए इसकी रेसिपी लेकर आए हैं।
दिन के वक्त भूख लगने पर आप तुरंत इस रेसिपी की मदद से यह डिश तैयार कर सकती है। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने का आसान तरीका।
सामग्री
ढोकला-1 कप
दही-1/2 कप
प्याज-1
टमाटर-1
हरी मिर्च-1
लाल मिर्च पाउडर-चुटकी भर
जीरा पाउडर-1 चुटकी
हरा धनिया-1 चम्मच
बारीक सेव-1/4 कप
नमक- स्वादानुसार
विधि
1-ढोकला चाट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ढोकला तैयार करना होगा, आप चाहें तो बाजार से भी ढोकले खरीदकर प्रयोग कर सकते हैं।
2- चाट में डालने वाली सामग्री प्याज, टमाटर और हरी मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद दही को लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें जिससे उसका घोल तैयार हो जाए।
3- इसके बाद हरा धनिया लें और उसे भी बारीक काट लें। अब एक प्लेट लें और उसमें ढोकले सही तरीके से जमा लें।
4- अब ढोकलों के ऊपर फेंटा हुआ दही और स्वादानुसार नमक छिड़क दें।इसके बाद ऊपर से जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर चुटकी भर डाल दें।
5- इसके बाद ढोकले पर ऊपर से बारीक कटा प्याज और बारीक कटा टमाटर डालें।आप चाहें तो सिर्फ प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।आखिर में ढोकला चाट के ऊपर बारीक सेव और हरा धनिया डालकर सर्व करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुंभ कॉन्क्लेव का समापन : सीएम धामी बोले- भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में ये मील का पत्थर
- Waqf Amendment Bill : शीतकालीन सत्र में नही लाया जाएगा वक्फ संशोधन बिल, बढ़ सकता है संसदीय समिति का कार्यकाल
- Gaya Bomb Blast: हादसा या साजिश?, जांच के दौरान मिला तीसरा बम, दो बच्चों की हालत गंभीर
- कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर: मादा चीता ‘निर्वा’ के दो शावकों की मौत, दो दिन पहले दिया था जन्म
- अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका की स्वीकार