UP Nikay Chunav. यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को 38 जिलों में मतदान होने हैं. समाजवादी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त पत्र लिखकर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष और निर्भीक मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की है.

चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में सपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रथम चरण में गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी. सपा राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश को सम्बोधित पत्र में 11 मई 2023 को प्रदेश के 38 जनपदों में स्थानीय निकायों के चुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान को सुनिश्चित करने की मांग की है. राजेंद्र चौधरी ने पत्र में लिखा है कि निकाय चुनाव के प्रथम चरण में, जो 04 मई 2023 को 37 जनपदों में संपन्न हुआ, बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी.

इसे भी पढ़ें – ‘एक समय था जब RSS पर प्रतिबंध लगा था, बजरंग दल जैसे नफरती संगठनों पर लगे बैन’, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

मतदाता सूची में गड़बड़ी के साथ मतदान केंद्रों में भी अनपेक्षित बदलाव किए गए. इससे हजारों की संख्या में मतदाता मतदान से वंचित रह गए. उन्होंने 11 मई 2023 को सभी 38 जनपदों में किसी भी किस्म की धांधली रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक