कोण्डागांव. बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आज 3 लाख के इनामी नक्सली और परतापुर एरिया कमेटी के बड़गांव एलओएस के पूर्व डिप्टी कमांडर ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली ने पुलिस सर्चिंग के दवाब और प्रशासन की पुर्नवास एंव आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समर्पण किया है.
जिला पुलिस बल कोण्डागांव और एसआईबी द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के जन जागरण अभियान से प्रेरित होकर समाज के मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. समर्पण किए गए नक्सली का नाम धनीराम गावड़े उर्फ शिवलाल है. बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा व बस्तर रेंज डीआईजी टीएस पैकरा, कांकेर के कुशल मार्गदर्शन समेत कई अधिकारियों द्वारा बस्तर रेंज में लगातार नक्सल विरोधी अभियान में कोण्डागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
इन घटनाओं में था शामिल…
– वर्ष 2007-08 में परतापुर एलजीएस कंमाडर मुकेश, बड़गांव एलओएस कंमाडर उमेश के साथ नागा फोर्स मेंड्रा स्कूल में ठहरे की जानकारी पर मेंड्रा स्कूल में नागा फोर्स पर फायरिंग किये. जिसमें एक नागा फोर्स का जवान शहीद हो गया था.
– वर्ष 2007-08 में कंमाडर महेश जयमति, सुक्कू के साथ कापसी रोड में आईईडी बम लगाकर एम्बुश किये जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद पुलिस से 3 रायफल, 1 एके 47 और 2 इंसास रायफल को लूटा गया था.
– वर्ष 2008-09 में कंमाडर एसजेडसी रामदेर, कंपनी नं.5 कंमाडर दीपक के साथ ग्राम भुस्की थाना दुर्गकोंदल क्षेत्र में पैदल पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग की थी, जिसमें 2 पुलिस वाले शहीद हो गये थे.
– वर्ष 2015 में किसकोड़ा एलओएस कंमाडर फूलसिंह के साथ बेलगांव थाना धनोरा में जेसीबी, ट्रक एवं रोड निर्माण में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल था.