स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. उन्हें चोट के कारण बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान इस वर्ष फरवरी-मार्च में हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन तब उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला था.
बता दें कि, पिछले सप्ताह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में राहुल क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ में चोट लगी थी जिसके बाद मेडिकल टीम की सलाह पर उन्होंने खुद को आईपीएल के बाकी बचे मैचों और डब्ल्यूटीसी फाइनल से हट गए थे. वह जल्द ही जांघ की सर्जरी कराएंगे. लंदन के ‘द ओवल’ में सात से 11 जून तक होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर ईशान को राहुल की जगह टीम में जगह दी है.
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. बीसीसीआई द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और उमेश यादव की चोटों पर भी मेडिकल टीम ने नजरें बनाई हुई हैं. ये दोनों खिलाड़ी भी आईपीएल की मौजूदा सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी : रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव और सरफराज अहमद.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत