शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक (Shivraj Cabinet Meeting) होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। शिवराज सरकार किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। कैबिनेट 11 लाख किसानों का ब्याज माफ करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। अपात्र किसानों को लाभ मिलेगा। 2 लाख बकाया वाले किसानों को भी फायदा होगा। इसके अलावा रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के विस्तार रूप में बदलने के एमओयू पर चर्चा होगी। खंडवा में तहसील खालवा को राजस्व विभाग घोषित किए जाने को लेकर में चर्चा की जाएगी। छतरपुर में नवीन गोरीहार अनुविभाग खोले जाने प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Mukhyamantri Jan Seva Abhiyan) में जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहेंगे। कल से मध्य प्रदेश में शुरू होने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सीएम शिवराज सहित मंत्री, सांसद, विधायक भाग लेंगे। सीएम शिवराज प्रतिदिन किसी न किसी जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी जिलों को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन और उनके निराकरण की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को देनी होगी। विभिन्न विभागों की 67 सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
आज नारी सम्मान योजना होगी लॉन्च
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) आज ‘नारी सम्मान योजना’ (Nari Samman Yojana) को लॉन्च करेंगे। दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा (Chhindwara) के परासिया में योजना का शुभारंभ किया जाएगा कार्यक्रम की शुरुआत “सुंदरकांड” के पाठ से होगी। इसके बाद नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू होगी। छिंदवाड़ा के कार्यक्रम के तुरंत बाद पूरे प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। प्रदेश में जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता जिला स्तर पर नारी सम्मान योजना को लॉन्च करेंगे। योजना के तहत कांग्रेस पार्टी सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 प्रतिमाह और 500 में गैस सिलेंडर देगी।
हनुमान चालीसा का पाठ
मध्यप्रदेश समेत देशभर में विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) आज हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करेगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले हनुमान मंदिरों में कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए पाठ करेंगे। राजधानी भोपाल (Bhopal) के न्यू मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में पाठ होगा। कांग्रेस के घोषणा-पत्र में किये गये वादे के खिलाफ विहिप-बजरंग दल का हनुमान चालीसा का पाठ कर रही हैं।
भोपाल के कई इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद
आज राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। 6 से 8 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। कोहेफिजा, खानूगांव, नेहरू नगर, महाबली नगर, गेहूंखेड़ा में सप्लाई नहीं होगी। बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। मेंटेनेंस वर्क के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक