Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं, चुनाव से पहले पूर्व सीएम सचिन पायलट और वर्तमान सीएम अशोक गहलोत के बीच का विरोध मंच तक पहुंच गया है।

राहुल गांधी के उदयपुर दौरे के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि अशोक गहलोत के भाषण को सुनने के बाद यही लगता है कि सोनिया गांधी उनकी नहीं उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं।

पायलट ने मंच से गहलोत पर बरसते हुए कहा कि साल 2020 में मैं उप मुख्यमंत्री था। उस दौरान राजद्रोह के आरोप में मुझ पर कार्रवाई करने की कोशिश की गई थी। उन्हें निकम्मा, नकारा और गद्दार तक कहा गया। उन्होंने आगे कहा जब-जब मैं वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की बात करता हूं, पेपर लीक आदि की बात करता हूं तो जवाब ही नहीं मिलता।

उन्होंने मंच से कहा कि वह 11 तारीख को अजमेर से एक यात्रा निकालेंगे। जनता के बीच जाकर जनता की आवाज सुनेंगे और उनके मुद्दों को उठाएंगे। पायलट युवाओं की आवाज उठाने के लिए जन संघर्ष यात्रा निकालने जा रहे हैं, जो लगभग 125 किलोमीटर लंबी होगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें