लखनऊ. रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को यानी कल मतदान होना है. वही आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. बता दें कि कल 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और इसके नतीजे निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे.
बता दें कि रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. दोनों सीट के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस उपचुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं, लेकिन दोनों सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका मुकाबला मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों से है.
इसे भी पढ़ें – यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां तेज, सपा ने खेला बड़ा दांव
उपचुनाव से बसपा ने दूरी बनाई है, लेकिन कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है. स्वार सीट पर 2022 में सपा से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने जीत हासिल की थी, लेकिन एक मामले में अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई.
इसे भी पढ़ें – UP Nikay Chunav : सपा ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, लगाया चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, की ये मांग…
छानबे सीट पर अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल चुनाव जीते थे, जिनका हाल ही में बीमारी से निधन हो गया. खाली हुई इन दोनों सीट पर 10 मई को होने वाले मतदान के लिए पुलिस और निर्वाचन आयोग ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. स्वार में सपा की अनुराधा चौहान और अपना दल (एस) के शफीक अहमद अंसारी के बीच मुख्य मुकाबला है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक