कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इलाके को लेकर असली और नकली किन्नरों के बीच लड़ाई हो गई। जिसके बाद आज दर्जन किन्नर एसपी तुषार कांत विद्यार्थी को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। किन्नर और पूर्व पार्षद हीराबाई ने कहा कि कुछ नकली किन्नर फोन पर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें यदि कुछ एरिया वसूली के लिए नहीं दिया गया तो उन्हें sc-st के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।

एम्स में प्रोफेसर्स भर्ती मामला: हाईकोर्ट ने पूछा- नियुक्ति प्रक्रिया के बीच में कैसे बदले नियम, प्रबंधन को लगाई फटकार, डायरेक्टर से मांगा जवाब

किन्नर हीरा बाई के मुताबिक शहर के किन्नर नकली किन्नरों से खासा परेशान है क्योंकि चार नकली किन्नर शहर में ना सिर्फ अवैध वसूली कर रहे हैं बल्कि किन्नरों के बीच खौफ भी पैदा भी कर रहें है। हीरा बाई का कहना है कि उन लोगों के द्वारा धमकी दी जा रहीं है कि तुम लोगों को या तो हम झूठे केस में फंसा देंगे या फिर जान से खत्म कर देंगे। किन्नर गुरु हीरा बाई का कहना है कि आरोपी किन्नर चाह रहें है कि उन्हें भी एक इलाका दो, और अगर ऐसा नही करते है तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो।

Big News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, 3 महीने के अंदर 3 की गई जान

किन्नरों की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लिया है, लिहाजा सीएसपी को निर्देश दिए है कि शिकायतकर्ता किन्नरों को बातों को गंभीरता से लिया जाए और आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करें।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus