प्रतीक चौहान. रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार दूसरे दिन प्रदेश में चल रही ईडी की कार्रवाई पर हमला बोला है और ईडी को भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ रमन सिंह की सरकार में चावल घोटाला हुआ… सीएम मैडम और सीएम सर कौन है ये सब ईडी के अधिकारियों को पता है… फिर क्यों वो कार्रवाई नहीं करते ?
वहीं पिछले दिनों ईडी ने कई कांग्रेस नेताओं के यहां भी छापा मारा था. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी से ये पूछा है कि
गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, आरपी सिंह, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के यहां कितनी राशि ज़ब्त की? ये बताएं. मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि 15 साल तक हुई लूट-खसोट की जांच कब?
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जो व्यापारी है उनके यहां तो ईडी को पैसे मिलेंगे ही… उन्होंने ये भी कहा कि उनके बयान के बाद ईडी ने ये जानकारी दी उसका वो स्वागत करते है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के यहां कितना पैसा मिला ये भी बताएं.