रायपुर। 2013 में जिन अनुसूचित जाति वर्ग की सीटों पर कांग्रेस को करारी हार मिली थी अब उन सीटों को जीतकर 2018 में कांग्रेस सरकार बनाना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया को बड़ी जिम्मेदारी दी दे गई. डहरिया ने भी दावा किया है कि एससी की 10 सीटों पर सर्वाधिक सीट कांग्रेस जीतेगी. इसके साथ ही 29 उन समान्य सीटों पर भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी जहां अनुसूचित जाति वर्ग निर्याणक भूमिका में है. इसके साथ ही 29 आदिवासी सीटों में आधे से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस की जीत बरकार रहेगी.
डहरिया ने laluram.com से खास-बातचीत में यह भी बताया कि कांग्रेस ने एससी सीटों को लेकर खूब मंथन किया और एक बेहतर रणनीति के साथ काम की शुरुआत भी कर दी है. फिलहाल हमारा फोकस संविधान बचाओ सम्मेलन पर है. संविधान बचाओ सम्मेलन की शुरुआत विधानसभा सत्र के बाद सभी जिलों में होगी फिर एससी सीटों पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
वही डहरिया ने संघ और भाजपा को एससी वर्ग का विरोधी बताया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि संघ का मुखौटा है बीजेपी है. दोनों आरक्षित वर्ग के हितों के विरोधी है. आरक्षित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों में कटौती का किया है. इसलिए संविधान बचाओ सम्मलेन आयोजित कर संघ और भाजपा को बेनकाब करने का काम हम करेंगे. 2018 विधानसभा और 2019 लोकसभा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.