इस्लामाबाद। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 8 दिन की एनएबी रिमांड पर भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उनकी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुधवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच राजधानी इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत में पेश किया गया. भ्रष्टाचार विरोधी नियामक ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आरोपित करते हुए 14 दिन की हिरासत देने की मांग की थी. इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने एनएबी के आदेश पर भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद इमरान खान को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि इस्लामाबाद के सेक्टर एच-11/1 इलाके में स्थित पुलिस लाइन मुख्यालय परिसर के न्यू पुलिस गेस्ट हाउस को इमरान के खिलाफ दो मामलों की सुनवाई के मकसद से विशेष अदालत परिसर घोषित किया गया था. इनमें से पहला मामला अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पाकिस्तान के सरकारी खजाने को कथित तौर पर 50 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ. इमरान को मंगलवार को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था.
उन्हें बुधवार को न्यायमूर्ति मुहम्म्द बशीर की अध्यक्षता वाली विशेष जवाबदेही अदालत में पेश किया गया. सुनवाई की शुरुआत में एनएबी के वकीलों ने अदालत से इमरान के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए उनकी 14 दिन की हिरासत देने का अनुरोध किया. हालांकि, इमरान के वकील ने एनएबी की अर्जी का विरोध करते हुए अपने मुवक्किल को तत्काल रिहा करने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि इमरान पर लगाए गए आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं.
ताजातरीन खबरें –
- अमृतसर में आएगा मेट्रो प्रोजेक्ट, BJP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
- K. V. Reddy ने कैमूर में विभिन्न स्कूलों का किया दौरा, छात्रों को वायु सेना में करियर बनाने को लेकर दिए जरूरी टिप्स
- चुनाव आयोग से मिले प्रताप बाजवा, AAP पर लगाया चुनावों में गुंडागर्दी करने का आरोप
- पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट, NIA ने पंजाब पुलिस को भेजी रिपोर्ट
- ठंड से कांप उठा शहडोल, पारा 2.3 डिग्री: शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त, ओस की बूंदे बर्फ में हुई तब्दील
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक