हेमंत शर्मा,रायपुर. पुलिस को गांजा पकड़ने मामले में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लगभग 10 करोड़ रुपए की गांजा समेत ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर सेंट्रल एक्साइज विभाग रायपुर और DRI नागपुर जोन के अधिकारियों की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 6 हजार 545 किलो गांजा ट्रक से जब्त किया है. मलकानगिरी से पंजाब के लिए ट्रक में नारियलों के बीच में 170 बैग में भरकर गांजा ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा गया है.
पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ में बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है. अभी इसका पता नहीं चल सका है कि यह गांजा किस गैंग का है. पुलिस इसका खुलासा आज शाम या कल तक कर सकती है.
ऐसे की जा रही थी गांजे की तस्करी…
तस्करों का गांजा लाने का तरीका भी अलग है, ट्रक के नीचे बोरे में भरकर नीचे की परत में गांजा रखे हुए थे और ऊपर में कच्चे नारियलों को भरकर पुलिस को चकमा देने के फिराक में परिवहन किया जा रहा था. लेकिन इस बार गांजे की तस्करी करने का सबसे नायाब तरीका तस्करों ने ढूंढा था. जिसे पुलिस ने बेनकाब कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.