अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर दौरे पर रहेंगे। यहां वे जवानपुरा में गांव 2374 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली कयामपुर सीतामऊ दावयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसे चंबल नदी, गांधी सागर जलाशय पर बनाया जा रहा है। परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। मुख्य रूप से कम पानी में अधिक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। भूजल स्तर में वृद्धि होगी लोगों को रोजगार मिलेगा एवं पशुओं को पानी उपलब्ध होगा। वानपुरा से हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:15 बजे सीतामऊ आएंगे। यहां  कृषि मंडी स्थित जनसभा को संबोधित करेंगे। मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आज करेंगे  पदभार ग्रहण

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आज पदभार ग्रहण करेंगे। बीजेपी कार्यालय में सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम होगा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा  एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद  मौजूद रहेंगे। आशीष अग्रवाल पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी है। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव है। 

दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मप्र में चुनावी साल में कांग्रेस की स्थिति को लेकर होगी चर्चा। एमपी कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी हाईकमान को कराएंगे अवगत। चुनावी साल में कांग्रेस दिग्गजों के मप्र दौरे को लेकर भी हो सकती है चर्चा

विंध्य क्षेत्र में दिग्गी ने जमाया डेरा, आज सिंगरौली के दौरे पर दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सिंगरौली दौरे पर रहेंगे। जहां वे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए जीत का मंत्र देंगे। कांग्रेस पार्टी के मंडलम सेक्टर की बैठक में भाग लेकर  कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। अलग अलग विधानसभा वार कार्यकर्ताओ के साथ करेंगे बैठक। किस विधानसभा में कांग्रेस की क्या है स्थिति इस पर भी करेंगे चर्चा। सिंगरौली जिले की सिंगरौली और देवसर में लेंगे बैठक। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus