अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया का निधन हो गया है। बीती रात एक कार्यक्रम से लौटने के बाद उकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पार्टी सहित उनके समर्थकों में शोक की लहर है।
उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि-आदरणीय रमेश शर्मा जी “गुट्टू भैया” छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे; ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है। आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा। ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें।
बता दें कि रमेश शर्मा भोपाल उत्तर सीट से विधायक रहे हैं। उनके निधन पर बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी दुख जताया है। उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान रमेश शर्मा गुट्टू भैया के निवास पहुंचे। रमेश शर्मा गुट्टू भैया के पार्थिव शरीर के सीएम ने किए दर्शन। सीएम ने गुट्टू भैया को दी श्रद्धांजलि, परिवार के सदस्यों को भी दी सांत्वना। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक