रवि गोयल, जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारी विजय निर्मलकर दफ्तर में महिला कर्मचारियों की उपस्थिति में अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार करता है, इसकी शिकायत महिला कर्मचारियों द्वारा तीन बार शिकायत की जा चुकी है. इसके बावजूद भी अधिकारी बीपीएम पर मेहरबान नजर आ रहे है. और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग से की गई है.
मामले को राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए जवाबदार अधिकारियों से इसकी जवाब तलब किए जाने की बात कहीं है. आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है हर महिला कर्मचारी को सम्मान के साथ कार्यस्थल पर कार्य करने का अधिकार है और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- खबर का असर : महिलाओं के सामने दफ्तर में अधिकारी कम्प्यूटर पर देखता था अश्लील वीडियो, शिकायत के बाद कलेक्टर ने की ये कार्रवाई…
बता दें कि इसके पहले भी इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के जिलाधिकारियों से की गई थी. मगर मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था. मीडिया में खबर चलने के बाद कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने मामले में संज्ञान लिया और जिला पंचायत सीईओ को मामले की जांच का जिम्मा सौपा था.
सीईओ ने पीड़ित महिलाओं को बुलाकर फिर से लिखित बयान लिया. जिला पंचायत सीईओ को बीपीएम विजय निर्मलकर के हरकतों की जानकारी दी. सीईओ ने भी शिकायत सही पाए जाने की पुष्टि की थी, लेकिन हफ़्तों गुजर जाने के बाद भी मामले में दोषी बीपीएम के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. अब देखना ये होगा कि मामले में आगे कोई कार्रवाई हो पाती है या फिर यूं ही मामले को दबा दिया जाएगा.