Bade Achhe Lagte Hain के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि ये सीरियल अब बंद होने वाला है. इसे ऑफ एयर का किया जा रहा है. पहले यह खबर थी कि सीरियल को एक्सटेंशन किया जाएगा, लेकिन अब यह कहा जा रहा है की इसे बंद किया जा रहा है. यह सीरियल का दूसरा सीजन है जिसे बंद करने का फैसला लिया गया है.

टीम की मानें तो बीते दिनों खबर आई थी कि मेकर्स ने शो को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया है, और इसके आगे कहानी बढ़ेगी. लेकिन अब ये कंफर्म हो चुका है, शो को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, बल्कि इसे बाद किया जा रहा है. अब यह भी यह तय हो चुका है की इसका फाइनल एपिसोड 24 मई टेलिकास्ट होगा. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

दोनों सीजन को मिला दर्शकों का प्यार

Bade Achhe Lagte Hain के दो सीजन दर्शकों के लिए तैयार किए गए. पहले सीजन को भी लोगों ने बेहद पसंद किया, जिसमें राम कपूर ने अपने एक्टिंग से लोगों को अपना फैन बना दिया था. शो की शुरुआत 30 अगस्त 2021 से हुई थी. Read More – Tea Lovers : अगर आप भी घर में पीना चाहते हैं टेस्टी चाय, तो ऐसे करें अदरक का इस्तेमाल, यहां जानें बनाने का सही तरीका …

‘Bade Achhe Lagte Hain 2’ 2011 में इसी नाम से टेलीकास्ट हुए टीवी शो का रिबूट वर्जन है. जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने लीड रोल निभाया था. एकता कपूर ने इस शो को प्रोड्यूस किया है.