कानपुर. थाना चकेरी के अंतर्गत नकाबपोश तीन बदमाशों ने लोहा व्यापारी और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर लोहा व्यापारी को गोली मार दी और बेखौफ फरार हो गए. गंभीर हालात में व्यापारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई है. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना दुख जताया है.
चकेरी के गांधी ग्राम स्थित गोपाला अपार्टमेंट निवासी संजय गौड़ (50) लोहा कारोबारी थे. जीटी रोड पर शिवकटरा मोड़ के पास रामा आयरन ट्रेडर्स के नाम से उनकी काफी पुरानी दुकान है. देर रात संजय दुकान में मुनीम सुजीत पाल और उत्तम अवस्थी के साथ रुपए का लेखा-जोखा तैयार कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे. एक बदमाश बाइक लेकर खड़ा रहा जबकि दो दुकान के अंदर पहुंचे और बंदूक से फायर कर दिया. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते दूसरे बदमाश ने तमंचे के बल पर नंदू, फूल सिंह, शम्भू और सुजीत पाल को दुकान के एक हिस्से में बंधक बना लिया. जबकि तीसरे बदमाश ने लोहा व्यापारी संजय और मुनीम उत्तम अवस्थी को बंधक बना लिया.
इसके बाद बदमाश गुल्लक में रखे करीब पांच लाख रुपए लूट कर भागने लगे. इस बीच लोहा व्यापारी संजय ने एक बदमाश को दबोच लिया. यह देखकर पास खड़े बदमाश ने व्यापारी के सीने में गोली मार दी. जिससे वह लहूलुहान होकर व्यापारी संजय गिर पड़े. वहीं बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वही जो घटना की जानकारी आसपास के अन्य दुकानदारों को हुई तो दुकानदारों में पास में बने एक अस्पताल में व्यापारी संजय को भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने व्यापारी को रीजेंसी रेफर कर दिया. व्यापारी संजय को लेकर परिजन व दुकानदार रीजेंसी पहुंचे जहां इलाज के दौरान व्यापारी संजय की मौत हो गई.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कानपुर में व्यापारी से लाखों की लूट के बाद हत्या की दुखद खबर है. श्रद्धांजलि! मुख्यमंत्री द्वारा “मिट्टी में मिला दूंगा” जैसे हिंसक बयान पर सपा की आपत्ति पर जिन लोगों ने उल्टा सवाल खड़ा करा था, अब वो बताएं कि उनके क्षेत्र में अपराधियों द्वारा व्यापारी की हत्या पर वो क्या कहेंगे.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक