Rajasthan News: एक ओर घर की महिलाएं आंगन में मंगल गीत गा रही थीं वहीं दूसरी ओर जोदार धमाके के साथ पूरा घर जलकर खाक हो गया। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके का है।
यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, मंगल गीत गाए जा रहे थे। तभी अचानक एक-एक करके तीन एलजीपी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ और फिर हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागे। मगर इस हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार साइयों का तला नेतराड़ गांव के बाबूलाल पुत्र जेठाराम की बेटियों मली (19 साल) और मांगी (22 साल) की 13 मई को शादी की शहनाईयां गूंजने वाली थी। घर में महिलाओं का संगीत कार्यक्रम जारी था। करीब तीन बजे घर पर आए मेहमानों के लिए घर के पास चाय बन रही थी। इसी दौरानसिलेंडर से गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई।
जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। चौहटन थाने के एएसआई नेनाराम के अनुसार शादी के घर में गैस रिसाव से आग लगी थी। दूसरे कमरे में रखे दो सिलेंडर भी आग की वजह से फट गए। आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर तब तक आग ने आसपास के भी तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया था।
गैस सिलेंडर फटने के धमाकों की आवाज से दुल्हन मगी, भाई धुड़ाराम (21), गणेश प्रकाश (19) भाभी कमला (22) मां गेहरोदेवी 40 और बहन सोनी (24) ने आग से झुलस गए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- iPhone 16 Pro पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
- YouTube Health के निदेशक डॉ. ग्राहम ने कहा, भारत का डिजिटल हेल्थ इनोवेशन वैश्विक मानक बना
- ऐसी भी क्या लत थी! पति ने बीवी को ये काम करने से किया मना, फिर पत्नी ने जो किया…
- नौकरानी, बॉयफ्रेंड और साजिशः काम वाली ने मालिक का बनाया अश्लील VIDEO, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़, राज खुला तो पुलिस भी रह गई सन्न
- Garlic Oil: स्किन और बालों के लिए वरदान है लहसुन का तेल, जानें इसके फायदे और घर पर बनाने का तरीका