पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान जत्थेबंदियों के धरने पर बड़ा हमला बोला है। सी.एम. ने कहा कि आजकल किसान बिना किसी के कारण धरने लगा कर बैठ जाते है।

पहले किसान धरने की वजह देखते थे लेकिन अब जगह देखते है। उन्होंने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार है फिर धरना किस बात का?

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann made a big attack on the dharna of farmer groups

दरअसल, मुख्यमंत्री आज संगरूर के धुरी में “लोक मिलनी” प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों की वजह से पानी गंदा होता है, तो धरना लगा देते है।

यहां तक कि किसान पहले पराली को आग लगाते थे अब गेहूं की नाड़ भी जला रहे है। ट्रेनें रोककर कह रहे है कि हम केंद्र की ट्रेन रोक रहे है। खराब फसल अभी खेतों में पड़ी थी तो हमने उनके खातों में पैसा डाल दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कल कुछ नया करने जा रहे है, जो देश में पहले कभी नहीं हुआ। इसको लेकर कल प्रेस कांफ्रैंस करेंगे। वहीं टोल प्लाजा पर बोलते मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 9 बंद कर दिए है अभी और करने बाकि है।

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann made a big attack on the dharna of farmer groups