राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी धर्म के सहारे चुनावी नैया पार लगाना चाहती है। दोनों ही राजनीतिक दल धर्म और हिंदू वोटरों के सहारे 2023 का विधानसभा चुनाव जीतना चाहते हैं। इसी कड़ी में जहां कांग्रेस अपने वचन पत्र में गाय को माता का दर्जा देकर हिंदू वोटरों पर सेंध लगाना चाहती है वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) हिंदू वोटरों के लिए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगा।

संघ का नया मिशन ‘हनुमान चालीसा पाठ’ है। आरएसएस (RSS) मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करवाएगा। इसके लिए भक्तों की कम आवाजाही वाले मंदिर चिन्हित किए जा रहे है। संघ ऐसे मन्दिरों से लोगों को जोड़ने में जुटा है। इसके लिए करीब 20 हजार कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। संघ का मानना है हनुमान पाठ करने वाले भक्त बजरंगदल का सपोर्ट करेंगे और बीजेपी के सपोर्टर बनेंगे।

Read More: 30 हजार वेतन वाला संविदा सब इंजीनियर निकला करोड़ों का आसामीः आय से 232 प्रतिशत अधिक प्रॉपर्टी, अभी तक लगभग 7 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस गाय को माता का असली दर्जा देगी। वचन पत्र में तैयारी की जा रही है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने गाय के चारे की राशि बढ़ाकर ₹20 प्रति गाय की थी। अब गाय का चारा तक खाया जा रहा है। कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर गाय को माता का दर्जा दिया जाएगा। कांग्रेस वचन पत्र में इसकी तैयारी कर रही है।

Read More: बड़ी खबरः पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन इंजीनियर के घर छापा, भोपाल स्थित दो ठिकानों सहित रायसेन फार्म हाउस में लोकायुक्त की कार्रवाई, सैलरी 30 हजार महीना और कमाई करोड़ों में

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की चेयरमैन इमरती देवी ने तंज कसा है। कहा कि हनुमान भक्त हैं, तभी तो उनकी बनी बनाई सरकार गिर गई। डबरा को जिला बनाने की मांग पर कहा कि अपने क्षेत्र का विकास हर कोई चाहता है। डबरा जिला बनना चाहिए, मैंने मुख्यमंत्री से कहा है महाराज से भी मांग रखी है। हारे हुए लोगों के कांग्रेस में जाने के सवाल पर कहा कि जो कांग्रेस में जा रहे हैं उनसे पूछो, मैं भाजपा और सिंधिया के साथ हूं। मुझे कोई ऑफर नहीं दे सकता, मेरा ऑफर महाराज को जाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को फर्जी बताने पर बोलीं- ये हमें नहीं पता वो फर्जी हैं या नहीं, गोविंद सिंह जाने।

पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की चेयरमैन इमरती देवी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus