Rajasthan Politics: अजमेर जिले से सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा आरंभ हो चुकी है। इस यात्रा से पहले सचिन पायलट ने आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की यह यात्रा सीधे तौर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार को चुनौती के तौर पर देखी जा रही है। पायलट ने कहा, मैंने जयपुर में एक दिन का अनशन कर वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे राजनीति में 20 से 23 साल हो गए। हमारा परिवार लंबे समय से राजनीति में है, बड़े पदों पर रहे। एक फूटी कौड़ी का कोई आरोप नहीं लगा सका। सचिन पायलट ने कहा कि हम सत्ता में रहते हुए 2013 में 21 सीटों पर आ गए थे, तब पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सत्ता में आए।
सत्ता में आते ही मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि सरकार बने साढ़े तीन साल हो गए। अब उन आरोपों की जांच होनी चाहिए, जो हमने साल 2018 के चुनावों में लगाए थे। मगर आज तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बता दें कि आज अजमेर से शुरू हुई यह जन संघर्ष पदयात्रा राजधानी जयपुर में समाप्त होगी। हालांकि दिल्ली से कांग्रेस आलाकमान का इस पर अभी तक सीधे तौर पर कोई बयान नहीं आया है। पायलट की इस जन संघर्ष यात्रा को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से विशेष सुरक्षा के निर्देश दिए गए है।
बता दें कि पायलट को पहले से केंद्र सरकार द्वारा ‘Y’ कैटेगरी की CRPF की सुरक्षा मिली हुई है। वहीं इस यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा के भी निर्देश केंद्र द्वारा दिए गए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- iPhone 16 Pro पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
- YouTube Health के निदेशक डॉ. ग्राहम ने कहा, भारत का डिजिटल हेल्थ इनोवेशन वैश्विक मानक बना
- ऐसी भी क्या लत थी! पति ने बीवी को ये काम करने से किया मना, फिर पत्नी ने जो किया…
- नौकरानी, बॉयफ्रेंड और साजिशः काम वाली ने मालिक का बनाया अश्लील VIDEO, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़, राज खुला तो पुलिस भी रह गई सन्न
- Garlic Oil: स्किन और बालों के लिए वरदान है लहसुन का तेल, जानें इसके फायदे और घर पर बनाने का तरीका