Cannes 2023 को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसमें देश की कई ब्यूटी क्वीन के शामिल होने की संभावना है. कांस फेस्टिवल 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा. फ्रांस में होने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत फिल्म ‘Jeanne du Barry’ से होगी.

वहीं, फेस्टिवल का समापन फिल्म ‘Elemental’ से होगा. इस बार Cannes 2023 में अनुष्का शर्मा और सनी लियोन अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. अनुष्का महिलाओं की ​भूमिका से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, इसके लिए वे ‘टाइटैनिक’ स्टार कैट विंसलेट के साथ स्टेज शेयर करेंगी. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

Cannes 2023 के लिए अनुष्का ने हाल ही अपने डेब्यू और कार्यक्रम को लेकर ​पति विराट कोहली के साथ इवेंट के अधिकारियों से मुलाकात की थी. वहीं, इस इवेंट के लिए एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन के जाने की भी उम्मीद हैं. वे एक फैशन ब्रांड के प्रतिनिधि के तौर पर इस फेस्टिवल का हिस्सा बनती हैं. Read More – प्रोटेक्शन के लिए Urfi Javed ने बदन पर लपेटा ये चीज, Video देख लोगों ने लिए मजे, एक्ट्रेस ने कहा- मन नहीं भरता …

फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ की स्क्रीनिंग

Cannes 2023 फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ की स्क्रीनिंग भी होगी. इस फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट अहम किरदार में हैं. ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सनी लियोनी भी इस फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं. सनी ने बताया कि वे रेड कार्पेट पर प्रजेंट को लेकर एक्साइटेड हैं. वे किसी तरह का बनावटीपन नहीं चाहती हैं, वे अपनी रियल इमेज के साथ फेस्टिवल में जाना चाहती हैं.