द केरल स्टोरी (The Kerala Story) तमाम कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म रिलीज हुई. इसकी लोकप्रियता पर बैन और बॉयकॉट का भी कोई असर नहीं हुआ. इन सब के बीच फिल्म में फातिमा का रोल अदा करने वाली Adah Sharma का नया अवतार देखने को मिला है. वह शिव भक्ति में डूबी नजर आईं हैं. उनका शिवलिंग के सामने शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भावपूर्ण मुद्रा में नजर आई हैं.

इस वीडियो में आप एक्ट्रेस का अलग रूप देख सकते हैं, शिव तांडव का सही उच्चारण, लय और तारतम्य को देख कर कोई उनका कायल हो गया है. ग्लैमर की इस चकाचौंध दुनियां में घिरी होने के बाद भी अदा का यह शिव प्रेम फैंस को बेहद पसंद आया है. लोग इस वीडियो पर बेहद प्यार बरसा रहे हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस Adah Sharma का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अदा शर्मा मंदिर में बैठ शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करती दिखाई दे रही हैं. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

एक्ट्रेस Adah Sharma इन दिनों फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. अदा ने इसी के बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण करती दिख रही हैं. शिवलिंग के सामने वह सलवार कुर्ती में भक्ति में लीन हैं, उन्होंने स्त्रोत के उच्चारण के साथ शिवलिंग पर फूल भी अर्पित किया. आप देख सकते हैं इस दौरान मंदिर में और भी कई भक्त पूजा करते नजर आए हैं. Read More – प्रोटेक्शन के लिए Urfi Javed ने बदन पर लपेटा ये चीज, Video देख लोगों ने लिए मजे, एक्ट्रेस ने कहा- मन नहीं भरता …

दिया दिल को छूने वाला कैप्शन

एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया है. अदा ने लिखा कि ‘मेरी एनर्जी का राज. ये एनर्जी मुझे फूलों का गुलदस्ता स्वीकारने और प्रतिबंध का सामना करने की शक्ति देती है. आप सभी का शुक्रिया मुझे अपनाने के लिए. ‘Adah Sharma ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हैशटैग के जरिए बताया है कि वह शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कर रही हैं. द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में फातिमा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अदा शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.