Rajasthan News: उदयपुर. पर्यटन विभाग की तर्ज पर अब देव स्थान विभाग भी अपने मंदिरों और प्रमुख आयोजनों का सोशल साइट्स पर चमकदार प्रचार प्रसार करेगा.
इसके लिए विभाग प्रदेश के प्रमुख मंदिरों की एचडी डॉक्यूमेंट्री तैयार करवा रहा है, इसके प्रथम चरण में तीन जिलों के ऐतिहासिक मंदिरों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही देवदर्शन यात्राओं की डॉक्यूमेंट्री भी तैयार होगी. जो देवस्थान विभाग की साइट के साथ ही सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी.
जानकारी के अनुसार देवस्थान विभाग जयपुर, भरतपुर, धौलपुर के मंदिरों की डॉक्यूमेंट्री तैयार करवा रहा है. जयपुर आमेर का मंदिर रामेश्वर महादेव, रामचंद्रजी मंदिर बड़ी चौपड सहित अन्य मंदिरों की डॉक्यूमेंट्री बनाने का काम शुरू हो गया है. इसी प्रकार प्रथम चरण में भरतपुर और धौलपुर के मंदिरों की डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जाएगी.
होगा इतिहास : डॉक्यूमेंट्री में मंदिरों का पूरा इतिहास होगा. इनमें स्थापित प्रतिमाएं, किस राजा के काल में मंदिर बना, क्या खासियत है आदि जानकारियां दी जाएंगी.
देवदर्शन यात्रा की भी डॉक्यूमेंट्री : देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेश में अब तक दो देवदर्शन यात्राएं निकाली गई है. एक जयपुर में और दूसरी उदयपुर में. दोनों ही यात्राओं की डॉक्यूमेंट्री भी तैयार करवाई गई है.
ऐसे होगा प्रचार : डॉक्यूमेंट्री तैयार होने के बाद इन्हें देवस्थान विभाग की साइट, अन्य संबंधित विभागों की साइट, सोशल मीडिया आदि पर डाला जाएगा. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य मंदिरों की अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचाने की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंडियन डेंटल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा ‘फुल माउथ रिहैबिलिटेशन’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन
- Maha Kumbh 2025 : आध्यात्मिकता, संस्कृति और एकता का महासंगम है महाकुंभ!
- Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पांच IPS अफसरों का किया तबादला, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
- Today’s Top News: मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग, गर्लफ्रेंड को गाली देने पर प्रेमी ने की युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने कुचला, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन के UK दौरे का आखिरी दिन: ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी’ चैप्टर के प्रतिनिधियों को प्रदेश में निवेश के लिए किया प्रोत्साहित, कहा- भोपाल को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात