2018 के चुनाव की टिकट उसे ही मिलेगी, जो कांग्रेस के एप्प ‘शक्ति’ के शक्ति’ परीक्षण में पास होगा. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस की टिकटों के दावेदारों की हुई बैठक में दे दी गई है. कांग्रेस ने आज कांग्रेस भवन में टिकट के ख्वाहिशमंद दावेदारों की बैठक बुलाई थी. बैठक में राहुल गांधी से कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाले एप्प “शक्ति” के बारे में जानकारियां दी गई.

सैक़ड़ों की संख्या में आए कांग्रेस के दावेदारों को करीब 2 घंटे तक प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ज़रुरी टिप्स दिए. दावेदारों को बताया गया कि टिकट पाने से पहले ये भी देखा जाएगा कि शक्ति पर उन्होंने कितने कार्यकर्ताओं को जोड़ा है.  दरअसल इस एप्प में हर कार्यकर्ता को जोड़ने वाले का एपिक नंबर भी आता है. जिससे पता चलता है कि किसी कार्यकर्ता को किसने जोड़ा है. लिहाज़ा टिकट का फैसला करने से पहले ये देखा जाएगा कि उसने कितने कार्यकर्ताओं को ‘शक्ति’ से जो़ड़ा है.

एप्प परदावेदारों से उनके फीडबैक भी लिए गए. उन्हें लोगों को जोड़ने में आ रही दिक्कतों का सुलझान के तरीके भी बताए गए. लोगों ने बताया कि शक्ति एप्प के ज़रिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन कन्फर्मेशन का मैसेज नहीं आ रहा है. जिससे उन्हें दुविधा हो रही है. कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा. 

जगह कम पड़ गई

कांग्रेस की बैठक में दावेदार इतनी तादाद में जु़टे कि जगह कम पड़ गई. बड़ी संख्या में दावेदार बाहर बैठकर नेताओं के ज़रुरी टिप्स लेते रहे. कुछ दावेदार बाहर के बरामदे में बैठे रहे जबकि कुछ खिड़की पर खड़े होकर सुनते रहे. कई लोगों को यहां भी जगह नहीं मिली तो वे कांग्रेस भवन में चहलकदमी करते नज़र आए.