भोपाल। राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi Technological University) के रजिस्ट्रार के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
दरअसल, रजिस्ट्रार पर करप्शन का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र रजिस्ट्रार के ऑफिस में घुस गए और नारेबाजी करने लगे। जिससे रजिस्ट्रार और छात्रों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई। इसके बाद छात्र बाहर निकलकर धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि रजिस्ट्रार भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, उनको तुरंत हटाया जाए।
इधर, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा छात्रों को मिलने का समय नहीं देने पर नाराज छात्र बेशरम का फूल लेकर मिलने पहुंच गए। दरअसल, एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्रों की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलने का समय मांग रहे थे, लेकिन मंत्री समय नहीं दिया तो छात्र बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल मंत्री को बेशर्म के फूल देने पहुंच गए। छात्रों की भीड़ देख मंत्री को पीछे के गेट से निकलना पड़ा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक