Rajasthan News: प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने हेतु उपस्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी सुदढ़ीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने बजट घोषणा 2023-24 की पालना में 97 उपस्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों का सुदृढ़ीकरण कर मानव संसाधन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2023-24 की पालना में 97 उपस्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किये जाने तथा प्रत्येक पीएचसी पर चिकित्सा कार्मिकों के विभिन्न संवर्ग के 9-9 अतिरिक्त पदों के सृजन (कुल 873 पद) एवं 1-1 मशीन विद मैन (कुल 97) की सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है।
प्रत्येक पीएचसी के लिए 9-9 अतिरिक्त पद भी स्वीकृत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी के लिए चिकित्साधिकारी, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी के एक-एक, नर्स श्रेणी द्वितीय व वार्ड ब्वॉय द्वितीय के दो-दो अतिरिक्त पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही प्रत्येक पीएचसी पर एक-एक मशीन विद मैन की सेवाएं लिये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पांच IPS अफसरों का किया तबादला, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
- Today’s Top News: मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग, गर्लफ्रेंड को गाली देने पर प्रेमी ने की युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने कुचला, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन के UK दौरे का आखिरी दिन: ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी’ चैप्टर के प्रतिनिधियों को प्रदेश में निवेश के लिए किया प्रोत्साहित, कहा- भोपाल को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार