IPL 2023: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल आईपीएल (IPL) के मौजूदा सत्र में कमाल के फॉर्म में है. वह इस वर्ष लीग में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (11 मैचों में 576 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 12 मैचों में 575 रन बनाए हैं. गुरुवार को ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 98 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज (13 गेंद में) अर्धशतक लगाएं. यशस्वी के बल्लेबाजी कौशल के दीवाने भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी हैं.
शास्त्री ने यशस्वी की तारीफों के पुल बांधे हैं. उनके अनुसार, आईपीएल के 16वें सत्र के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए चुना गया सबसे पहला नाम यशस्वी का ही होगा. उन्होंने कहा कि यशस्वी को जो भी खेलते हुए देख रहा है, वह हैरान रह जाता है. उन्होंने कुछ शॉट ऑफ साइड की तरफ लगाए जिस दौरान उनका सिर एकदम स्थिर था और फुटवर्क जबरदस्त था. 21 वर्षीय लड़के का इस तरह से प्रदर्शन करना काबिलेतारीफ है. आईपीएल के तुरंत बाद उनका भारतीय टीम में चयन होगा. चयनकर्ता उनको देख रहे होंगे और इस तरह की प्रतिभा को वह जरूर टीम में लेना चाहेंगे. काफी समय बाद ऐसा कोई खिलाड़ी मिला है. टी20 में सबसे पहले उनका ही चयन होगा.
शास्त्री ने आगे कहा कि जब आप उस तरह की कठिनाई से गुजरते हैं, पानी पुरी, हम सभी इसे खाते हैं. उसे गुजारा करने के लिए ऐसा करना पड़ता था. वह सख्त है. वह वास्तव में मानसिक रूप से सख्त है. वह पूरी तरह से तैयार है. आप देख सकते हैं कि वह सुलझा हुआ है. आशा करते हैं कि वह इसी तरह बना रहेगा. जब आप इतनी जल्दी ऊपर आते हैं तो यह महत्वपूर्ण हो जाता है. मुझे आशा है कि उसे सबसे अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा और वह जमीन से जुड़ा रहेगा. वह कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इसे भूलने वाला है. यह उसे ऐसा पुरस्कार देगा जैसा पहले कभी नहीं मिला. 21 वर्षीय यशस्वी लगातार भारतीय टीम के दरवाजें पर दस्तक दे रहे हैं. इस सीजन उनके बल्ले से 52.27 की शानदार औसत और 167.15 के स्ट्राइक रेट से रन निकला है.
- रुद्राक्ष धारण करने का भी होता है नियम, क्या आपको पता है?
- Champions Trophy 2025: कब-कब होंगे Team India के मैच? ये रहा पूरा शेड्यूल
- जमीन उगल रही इतिहासः जामा मस्जिद के पास मिली सालों पुरानी बावड़ी, 900 साल पहले सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने कराया था निर्माण!
- उत्तर-पूर्व दिशा को शुभ माना होता है… लेकिन ऐसा क्यों?
- रील का चस्का नौकरी पर पड़ा भारी! स्कूल में रील बनाने के लिए बच्चों को प्रताड़ित करने वाली महिला टीचर पर गिरी निलंबन की गाज, आदेश जारी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक