Rajasthan News: राजस्थान में लू के थपेड़ों के साथ सियासी पारा भी बढ़ने लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की Jan Sangharsh Yatra ने पार्टी के नेताओं की नींद उड़ा दी है। वहीं भाजपा के नेता भी सचिन पायलट के हर कदम पर नजर रख रहे हैं।
11 मई से अजमेर से शुरू जन संघर्ष यात्रा का आज तीसरा दिन है। यह यात्रा अजमेर से शुरू होकर राजधानी जयपुर में खत्म होगी। दूसरे दिन सचिन पायलट की पदयात्रा किशनगढ़ पहुंची और यहां से अपने समर्थकों के साथ वह आगे की ओर बढ़े। पायलट ने यहां भी भ्रष्टाचार और पेपरलीक जैसे मामलों पर सीएम अशोक गहलोत को घेरते नजर आए।
आज शनिवार को सुबह सुबह 7:30 बजे दूदू से उनकी यात्रा शुरू हो चुकी है। इसमें पहला ठहराव 10: 30 बजे पालू में होगा। पालू से चार बजे यात्रा दुबारा शुरू होगी। फिर रात का ठहराव 7:30 बजे नासनोदा मे होगा। पायलट की इस जनसंघर्ष यात्रा को जनता का काफी समर्थन मिल रहा है।
सियासत के जानकारों का मानना है कि उनकी यह जन संघर्ष यात्रा का असर करीब 35 विधानसभा सीटों को प्रभावित करेगी। बचा दें कि अजमेर से जयपुर तक की सीटों पर गुर्जर वोटरों का प्रभाव माना जाता है। जिसमें करौली, सवाई माधौपुर, भरतपुर, टोंक समेत कुछ जिले शामिल हैं। इन जिलों के कांग्रेस नेता पायलट के समर्थक मानें जाते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : पुलिसकर्मी से भीड़ गया शराबी, कॉलर पकड़कर मारा थप्पड़… डायल 112 वाहन में भी की तोड़फोड़, देखें Video
- गबन के सात माह के बाद FIR दर्जः किसानों के नाम पर कृषि साख सहकारी समिति से लोन निकालने का मामला
- Punjab News: शासकीय सम्मान के साथ विधायक गोगी का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री मान सहित कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद…
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: दस्तावेजों में अब इंडिया की जगह ‘भारत’ का होगा इस्तेमाल, ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी!
- Bihar News: कंबल में लिपटा मिला विवाहिता का शव, इलाके में मचा हड़कंप