अभिषेक सेमर, तखतपुर. बिलासपुर जिले के तखतपुर के कुंवा गांव में सरपंच के भाई की लाश खेत में मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, कुंवा गांव में चोरभट्टी ग्राम पंचायत के सरपंच मनबोध यादव के भाई की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि मृतक चोरभट्टी निवासी दिनेश यादव (45 वर्ष) मानसिक रूप से कमजोर था. दिनेश अपनी बहन के घर केकती गांव आया था. वह रात्रि लगभग 1 बजे घर से बिना बताये निकल गया था.

सुबह एक चरवाहे ने कुंवा गांव के खार में लाश देखा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना डायल 112 को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें