धीरज दुबे,कोरबा. सड़क पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया. जिससे सड़क पर घंटों से जाम लगा हुआ है. तार गिरने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. और हड़कंप भी मचा हुआ है. घटना बुधवारी स्थित 500 मेगावाट प्लांट के पास का बताया जा रहा है.
बिजली सप्लाई करने वाले खंभों के भी तार टूट गए है. वहीं खंभें में विस्फोट होते ही आग लग गई है. सड़क के दोनों तरफ से जाम लग गया. हालांकि तार गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. इसके बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है. वहीं बिजली विभाग की लापरवाही भी साफ तौर पर उजागर होती दिखाई दे रही है.
बता दें कि धरमजयगढ़ में भी बिजली विभाग की लगभग इसी तरह की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई है. एक बाइक में मां और बेटे सवार होकर कापियाभौना से सुपकालो गाँव की ओर जा रहे थे. तभी सलिहारी के पास नीचे गिरे 11 केबी तार की संपर्क में आने से दोनों बुरी तरह से सुलझ गए. इस हादसे में झुसलकर मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nlcpi2q9mtw[/embedyt]