Rajasthan News: सिरोही जिले में पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनिश कांत (50) ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खाया। मिली जानकारी के अनुसार सुनिश की हालत बेहद गंभीर है, अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। फेसबुक पर सुसाइड से पहले सुनिश ने कहा था कि पूजा बहुत प्यार करता हूं तुझे, क्यों छोड़कर गई। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जिएंगे।
जानें क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार सांतपुर के सुनिश कांत की दो-तीन दिन पहले अपनी पत्नी से अनबन हुई थी। गुस्से में सुनिश कांत ने घर में आग लगा ली थी। बाद में शुक्रवार को सुनिश ने फेसबुक पर लाइव आकर पहले अपनी पत्नी से प्यार का इजहार किया और पत्नी से अनबन की जानकारी दी। बाद में जहर खा लिया।फिलहाल सुनिश पालनपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
लाइव आकर कही ये बात
लाइव पर सुनिश ने कहा कि पूजा बहुत प्यार करता हूं तूझे, क्यों छोड़कर गई मुझे पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जिएंगे। मैं किसी को बदनाम करके नहीं मरूंगा। जहां भी हो देख रही हो मुझे। तो जल्दी सामने आ जा। मेरी लाश उदयपुर ले जाएंगे। मैंने देह दान कर दिया है। प्रदीप जी मित्तल से भी मैं कहना चाह रहा हूं। आधे-एक घंटे में मेरी मौत हो जाएगी। मेरी डेड बॉडी को कोई हाथ नहीं लगाएगा।
बस एक घंटे का टाइम बचा है। जहर की गोलियों खा ली हैं। मैं मिलूंगा किसी को नहीं, बस मेरी लाश ही मिलेगी। मैं किस जगह हूं किसी को नहीं बताऊंगा। एक घंटे बाद मेरी लाश उदयपुर ले जाना। मैंने पहले भी लिख दिया था कि आबूरोड का कोई भी व्यक्ति मुझे हाथ नहीं लगाएगा। चिंता मत करना सब सुखी रहना। मेरे मन्नू बेटे, रवि तंवर तेरी सहायता करेगा। तेरी पढ़ाई तक खर्च तंवर करेगा। उससे मिल लेना।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खबर का असर: धान सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली पटवारी को पड़ी भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित
- 38th National Games : राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे ये तीन खिलाड़ी, Paris Olympics में भारत को कर चुके हैं रिप्रेजेंट
- ‘कल तक चिराग और मांझी CM नीतीश को…बताते थे’, तेजस्वी यादव का विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में हर कोई…
- ‘4 पैग से ज्यादा नहीं मिलेगा…,’ नए साल के जश्न में जाम छलकाने वाले सावधान, सरकार ने लगाई पाबंदी, गाइडलाइन जारी
- New Year के लिए 24X7 खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे, सरकार ने जारी किया आदेश