महंगे हों या सस्ते, जूते को साफ करने के लिए सही तरीके का पता होना जरूरी है. इससे ही जूते लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं. यह जानते हुए भी कई लोग हाथों से धोने की मेहनत की वजह से महीनों तक इन्हें साफ नहीं करते हैं. यदि आप भी ऐसा ही करते हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप अपने जूतों को कपड़े की तरह वॉशिंग मशीन में साफ कर सकते हैं. हालांकि जूतों को मशीन में डालने से पहले मैन्युफैक्चर क्लीनिंग इस्ट्रक्शन पढ़ना जरूरी है. लेकिन आम तौर पर, नायलॉन, कॉटन या पॉलिएस्टर जैसे सिंथेटिक कपड़ों से बने कैनवास और एथलेटिक जूतों को वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है.

वहीं, चमड़े, साबर या विनाइल जैसी मटेरियल से बने जूतों को कभी भी वाशिंग मशीन में नहीं डालना चाहिए. ऐसे में यदि आपके जूते वॉशिंग मशीन में धोने योग्य हैं, तो यहां लिखे स्टेप्स को जानना आपके लिए जरूरी है. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

सफाई के लिए पड़ेगी इन चीजों की जरूरत

मेश बैग
कपड़े धोने का लिक्विड डिटर्जेंट
एक पुराना टूथब्रश
बेकिंग सोडा या विनेगर
​डिशवॉशिंग लिक्विड
टूथपिक
पुराना तौलिया

ये है Shose क्लीन करने के Step

जूतों के फीते अलग कर लें

सबसे पहले अपने जूतों को धोने के लिए मशीन में डालने से पहले, इसके फीते निकाल लें. उन्हें अलग से धोएं, क्योंकि उसमें ज्यादा गंदगी जमा हो सकती है. इसे साफ करने के लिए कपड़े धोने के डिटर्जेंट और 1 कप गर्म पानी से घोल तैयार करें, और इसमें फीतों को 1 घंटे के लिए भीगो दें. फिर इन्हें अच्छे से धो लें.

ब्रश से जूते की धूल हटाएं

एक पुराना टूथब्रश लें और जूतों को अच्छी तरह से झाड़ें ताकि गंदगी और धूल हट जाए. आप अपने जूते के तलवे में फंसी गंदगी और धूल के कणों को हटाने के लिए टूथपिक का भी उपयोग कर सकते हैं.

जिद्दी दागों को हटाएं

जूतों को धोने के लिए मशीन में डालने से पहले दागों को साफ कर लें. इसके लिए आप विनेगर या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. रुई को सफेद सिरके में भिगोकर दाग पर लगाएं. फिर, इसे ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ कर साफ कर लें. या 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे ब्रश की मदद से दाग पर लगाएं और 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें. अब इसे स्क्रब करने के बाद धो लें. Read More – प्रोटेक्शन के लिए Urfi Javed ने बदन पर लपेटा ये चीज, Video देख लोगों ने लिए मजे, एक्ट्रेस ने कहा- मन नहीं भरता …

इनसोल्स को अलग से साफ करें

इनसोल को बाहर निकालें और गीले स्पंज से साफ करें. क्योंकि इन्हें सूखने में ज्यादा समय लगता है, इसलिए जूतों के साथ इन्हें मशीन में धोने की सलाह नहीं दी जाती है. ज्यादा गंदे होने पर पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड को मिलाकर सूती कपड़े की सहायता से इसे पोंछे. फिर रात भर के लिए इस पर बेकिंग सोडा छिड़ककर छोड़ दें. ऐसा करने से इनसोल की पूरी नमी खत्म हो जाएगी.

मेश बैग में जूते को रखें

मशीन के ड्रम से टकराने से बचाने के लिए अपने जूतों को मेश बैग में बांधकर मशीन में डालें. साथ ही मशीन के भार को संतुलित करने के लिए कुछ पुराने तौलिए भी इसमें रखें. ध्यान रखें कि तौलिए रंग न छोड़ते हों, वरना जूते खराब हो सकते हैं. अब मशीन में ठंडे पानी और लिक्विड डिटर्जेंट को डालकर जेंटल मोड पर चालू कर दें.

ऐसे सुखाएं जूते

एक बार साइकिल पूरा होने के बाद मशीन से मेश बैग निकाल लें. अब जूतों को सुखाने के लिए इसके अंदर पुराने अखबार के गोले रखें. कागज आपके जूतों से अतिरिक्त नमी को सोख लेगा. उन्हें पर्याप्त धूप वाले हवादार कमरे में रखें. जूते को जल्दी सुखाने के लिए टॉवेल में लपेटकर इस पर ड्रायर भी चला सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा आपके जूते को नुकसान पहुंचा सकती है.