स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी आज क्रिकेट की दुनिया के बहुत बड़े नाम हैं, बात कप्तानी की हो, बल्लेबाजी की या फिर विकेटकीपिंग की, धोनी जैसा कोई नहीं, दुनिया के एक से एक दिग्गज क्रिकेटर धोनी की तारीफ करते नहीं थकते, और एम एस धोनी भी क्रिकेट के इस खेल में कई ऐसे बड़े-बड़े कारनामे कर चुके हैं जो उनकी श्रेष्ठता का बखान करने के लिए काफी हैं। अभी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी का कमाल दिखाया, और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया, इतना ही नहीं बल्लेबाजी भी इस बार आईपीएल में अलग ही तरह की रही। अभी हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अलग से अभ्यास करते हुए देखे गए, जिसे लेकर सुर्खियों में भी रहे, और अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलियन कैप्टन का मानना है कि एक ऐसा क्रिकेटर है जो मौजूदा समय में धोनी से भी आगे निकल गया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की तारीफ
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त मिली है, सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को खेला गया, जहां इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन कैप्टन टिम पेन ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की, यहां तक की बटलर को एम एस धोनी से भी बड़ा क्रिकेटर बता दिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से जब जोश बटलर के बारे में पूंछा गया तो पेन ने कहा कि मौजूदा समय में वो बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं, वो वनडे में दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है, मुझे नहीं लगता है कि दुनिया में उसके स्तर का कोई दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज है। पेन ने आगे कहा कि धोनी भी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मौजूदा समय में बटलर अपने बेस्ट फॉर्म में हैं, वो वनडे क्रिकेट को अच्छे से समझते हैं उन्हें अपने मजबूत साइड के बारे में पता है, आईपीएल में खेलने के बाद बटलर के खेल में काफी बदलाव भी देखने को मिला है।
बटलर का शानदार खेल
27 साल के जोश बटलर इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जब इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी तो बटलर ने न केवल शानदार पारी खेली, बल्कि शतक लगाकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई, इस मैच में शानदार खेल के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच भी मिला, और पूरे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी बने, अभी आईपीएल सीजन-11 में जोश बटलर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे, और राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की, जिसे लेकर सुर्खियों में रहे। और अब जिस तरह का खेल पिछले कुछ समय से दिखा रहे हैं, जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखने के बाद अब दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों से उनकी तुलना होने लगी है।