राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल नगर निगम ने एक दिन में 10 करोड़ से अधिक जुटाए है. पेंडिंग टैक्स की राशि जमा हुई है. लोक अदालत के तहत यह राशि जमा हुई है. पानी का 2.52 करोड़ और प्रॉपर्टी टैक्स 8.32 करोड़ रुपए आपसी समझौता के तहत जमा हुआ है. इस तरह कुल 10 करोड़ 85 लाख जमा हुए हैं.
दरअसल आज शनिवार को राजधानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. निगम ने लोक अदालत के जरिए पिछले वित्तीय वर्ष में की गई कुल वसूली का 10 प्रतिशत राशि यानि कि करीब 30 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए शहर में संपत्ति कर, जल दर, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवेज, किराया और अन्य मदों में 62 हज़ार 900 बकायादारों को नोटिस भेजा गया है.
Lok Adalat: लोक अदालत में कई प्रकरणों का निराकरण, पक्षकारों को वितरित किए गए पौधे
साथ ही हर वार्ड में 300 बड़े बकायादारों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं. बेहतर वसूली के लिए बड़े बकायादारों को नोटिस दिया गया है. वहीं ऐसे सम्पत्तिकर दाताओं को भी नोटिस भेजा गया है जो समय पर टैक्स जमा कर सम्पत्तिकर पर मिलने वाली 10 प्रतिशत छूट का लाभ लेते आए हैं. हालांकि निगम की कोशिश है कि ऐसे पुराने बकायदार जिनकी कुर्की के नोटिस जारी किए गए है या संपत्ति नीलामी में चली गई है, उनसे इस बार शत प्रतिशत वसूली की जाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक