अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का आज का कार्यक्रम ऐसा रहेगा। सीएम शिवराज सुबह 11:30 बजे पौधारोपण करेंगे। 12 बजे भोपाल (Bhopal) में जाट सम्मेलन (Jat Mahakumbh) में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:20 बजे सागर (Sagar) जाएंगे। जहां 1:30 बजे कुशवाह समाज के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे कृषक ब्याज माफी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 4:25 बजे गुना (Guna) पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 6:10 बजे रावतपुरा (Rawatpura) पहुंचेंगे। सीएम रावतपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे।
अलग-अलग समाजों को साधने में जुटी सरकार
सीएम शिवराज आज सागर जिले में होने वाले कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 1.20 मिनट पर सागर पहुंचेंगे। जहां पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कुशवाहा समाज के लोगों को भी सम्मानित करेंगे।
रावतपुरा धाम जाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज रावतपुरा धाम जाएंगे। सीएम शाम 6:10 बजे रावतपुरा धाम जिला भिंड पहुंचेंगे। रावतपुरा धाम के संत रविशंकर महाराज आशीर्वाद लेंगे। रामलला के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बैठक भी कर सकते है। सीएम आज रावतपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
कटनी और जबलपुर दौरे पर दिग्विजय
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) आज कटनी (Katni) और जबलपुर (Jabalpur) के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे कटनी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे मंडलम और सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। दिग्विजय दोपहर में ही कटनी से सिहोरा जिला जबलपुर के रवाना होंगे। दोपहर बाद सिहोरा जिला जबलपुर पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे सिहोरा में मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। दिग्विजय सिंह रात्रि विश्राम जबलपुर में ही करेंगे।
कमलनाथ ने बुलाई पर्यवेक्षकों की बैठक
कर्नाटक चुनाव के बाद एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शाम 6 बजे पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई है। जिसमें प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी शामिल होंगे। इस बैठक में कार्यकर्ताओं की मजबूती के लिए आगामी कार्यक्रम तय किए जाएंगे। कांग्रेस संगठन ने फिलहाल पर्यवेक्षक तैनात किए है। पर्यवेक्षक ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। कांग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कार्यक्रम तय करेगी।
कांग्रेस वचन पत्र सलाहकार समिति की बैठक
एमपी कांग्रेस वचन पत्र (Vachan Patra) को लेकर फुलप्रूफ तैयारी में है। आज कांग्रेस ने वचन पत्र सलाहकार समिति की बैठक बुलाई है। जिसमें वचन पत्र के फाइनल ड्राफ्ट को स्वीकृति दी जाएगी। इस बैठक में पत्र में शामिल किए जा रहे विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। वचनपत्र की जिम्मेदारी वाले नेताओं से मुद्दों को लेकर रायशुमारी की जाएगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत सभी सदस्य और उप समितियों के सदस्य शामिल होंगे।
एमपी इलेक्शन की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग
मध्यप्रदेश चुनाव आयोग (MP State Election Commission) कर्नाटक चुनाव (karnataka election) के बाद एमपी विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) की तैयारियों जुटा है। दरअसल, चुनाव आयोग ने 19-20 मई को कलेक्टरों की बैठक बुलाई है। 2 दिन होने वाली इस बैठक में 19 मई को महाकौशल, विंध्य के 21 कलेक्टरों को बुलाया गया है। वहीं 20 मई को होने वाली बैठक में 31 जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक