अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मिसरोद पुलिस ने बांग्लादेश और वेस्ट बंगाल (Bangladesh/ West Bengal) से आकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से आभूषण, 3 बाइक सहित 5 लाख 5 हजार का समान जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पकड़े गए चोर सूने मकान में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि वे थाना मिसरोद सहित थाना अवधपुरी, थाना बैतूल बाजार और थाना ग्यारसपुर क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा भोपाल सहित रायसेन, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम सहित छत्तीसगढ़ में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने करीब आधा दर्जन चोरी नकबजनी का खुलासा किया है।

HUT आतंकी मामले में बड़ा अपडेट: संदिग्ध आतंकी आलम के घर ATS की दबिश, कारतूस के साथ 4 पिस्टल बरामद, 24 मोबाइल जब्त

गिरफ़्तार आरोपियों में मोहम्मद जोनी अली पिता रहमत अली निवासी हाल जयपुर राजस्थान स्थाई कलकत्ता पश्चिम बंगाल और मोहम्मत लुत्फर रहमान पिता पंजरुद्दीन निवासी दिनाजपुर बांग्लादेश शामिल है। ये दिन में सूने घरों की रेकी करते थे और मौका पाकर रात के समय सूने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर और पार्किंग से बाहर खड़ी मोटर साईकिल का लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे।

Read More : कॉलेज की लड़की ने रची खुद की अपहरण की कहानी: बोली- रिक्शा चालक उसे अनजान जगह ले गया, सुबह खेत में खुली नींद, जानिए फिर कैसे खुला राज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus