रायपुर. छत्तीसगढ़ को एक बार फिर देश में अनाज पैदावार में सबसे अव्वल राज्य का पुरस्कार मिला हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के हाथों छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर के एग्रीकल्चर समिट व अवार्ड समारोह में दिया गया है. छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार पिछली अधिकतम पैदावार के मुकाबले 28.68 प्रतिशत वृद्धि के लिए दिया गया है. वहीं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवार्ड को प्रदेश के मेहनतकश किसानों को समर्पित किया है.
पिछले चार-पांच सालों में छत्तीसगढ़ को कृषि क्षेत्र में प्रगति करने के कारण दस से अधिक राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. इस मौके पर कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सराहना करते हुए यहां की कृषि में प्रगति को अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि अगर सभी राज्यों में इसी तरह का उत्पादन होता रहा तो हम तय समय से पहले ही किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि धान की बेहतर और उच्च गुणवत्ता की किस्म पर जोर देने, मक्के की बेहतर उपज और राज्य में सिंचाई संसाधनों के त्वरित विकास से छत्तीसगढ़ को यह सफलता हासिल हुई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया की राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में अनाज का उत्पादन दोगुना और उत्पादकता ढाई गुना तक बढ़ गई है. वर्ष 2003-04 से वर्ष 2013-14 के बीच छत्तीसगढ़ में चावल उत्पादन में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी अवधि में चावल उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.