Rajasthan Crime News: अंता. थानाक्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. एक दोस्त के ससुराल में बाउंड्रीवॉल बनाने का ठेका लिया था. निर्माण के दौरान मृतक शराब के नशे में होने से दिन में सो गया.
इसी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा शाम की शराब पार्टी में हत्या में बदल गया. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. बारां एसपी राजकुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह डावरी काकाजी के गाल में खरना खुर्द निवासी मुरारीलाल ऐरवाल का शव मिला था. उसके शरीर पर चोटें थी. मृतक के पिता जगन्नाथ ऐरवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
एएसपी जितेंद्र जैन के मुताबिक आरोपी खजूरना खुर्द निवासी सोनू (28) पुत्र माणकचंद मीणा को विटेन कर गहनता से पूछताछ की. उसमें सामने आया कि सोनू ने अपनी ससुराल टारड़ा में गांव के ही मुकेश व मुरारी को दीवार बनाने का ठेका दिलाया था. 9 मई को मुरारी व मुकेश टारड़ा में काम करने आए तो मुरारी ने शराब पी रखी थी और वह सो गया था. मुकेश काम कर रहा था. इस पर सोनू मीणा की गुरारी से काम नहीं करने के मामले को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद यह लोग सोनू मीणा के ससुर से एक हजार रुपए लेकर चले गए.
जबकी इन लोगों ने इतना काम नहीं किया था. शाम को सोनू मीणा, मुरारी व मुकेश तीनों ही खजुरना खुर्द से डाबरी काकाजी जाने वाले कच्चे रास्ते पर प्रहलाद माली के खेत के पास शराब पीने बैठ गए. शराब ज्यादा पीने ली, ऐसी स्थिति तीनों एक ही बाइक पर नहीं बैठ सकते थे तो सोनू मीणा ने मुकेश प्रजापत को उसके घर खजुरना खुद उसकी बाइक पर भेज दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज