शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दशहरा मैदान में रविवार को ‘जाट सम्मेलन’ हुआ। इस सामाजिक सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ भी पहुंचे। समाज के पदाधिकारियों ने दोनों नेताओं के सामने अपनी मांगे रखी। समाज ने आगामी विधान सभा चुनाव में समाज के लिए टिकट और सीट बढ़ाने की मांग की। समाज ने सीएम के अलावा कमलनाथ के सामने भी 10 टिकट की मांग की। समाज की मांग पर दोनों नेताओं के राय जुदा थे। समाज को स्पष्ट आश्वासन किसी से भी नहीं मिला।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि ये वीरों की महासभा है। एक बात कह देता हूँ, मुझे कल शाम को आमंत्रित किया गया , मैंने फ़ौरन स्वीकार किया। एक कार्यक्रम छोड़कर मैं आया हूँ। ऐसे समाज के बीच जिसमें जागरूकता है। मेरी इच्छा थी कि कुछ मिनटों के लिए आ जाऊँ। हमे देश के बारे में सोचना है, हमारा देश जैसा कही कोई नहीं। हमारा देश एक झंडे के नीचे इसलिए है क्योंकि हम देश जोड़ते हैं। आपको संस्कृति का रक्षक बनना है। हमे अपने संविधान की रक्षा करना है। नयी पीढ़ी सामाजिक मूल्यों से फिसल जाते है। सभी को जोड़ने की आवश्यकया है।

क्रियान्वयन में मेरा विश्वास
कहा कि कमलनाथ घोषणा मशीन नहीं है मैं घोषणा नहीं करता, मैं क्रियान्वयन में विश्वास करता हूँ। आपके अगला सम्मेलन में हर चीज का हिसाब दूंगा, मैं जो हूं सो हूं। आपके समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। आज का युवा व्यवसाय चाहते है ठेका नहीं चाहता।

https://www.youtube.com/watch?v=N5jWl5iHifQ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus