Rajasthan News: भरतपुर. बनारस से मुंबई सेंट्रल जा रही ट्रेन के एसी खराब होने पर यात्रियों ने भरतपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. रेलवे अफसरों ने ट्रेन को रवाना करने की कोशिश भी की लेकिन, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी. ट्रेन का दो मिनट का ठहराव था, लेकिन करीब दो घंटे तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर खड़ी रही.
यात्रियों ने स्टेशन उप प्रबंधक के कार्यालय का घेराव कर लिया और नारेबाजी करने लगे और उन्हें खरी-खोटी सुनाई. यात्रियों का आरोप था कि बनारस से भरतपुर तक 15 घंटे में करीब 700 किमी का सफर करके गर्मी में हालत खराब हो गई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन शुक्रवार शाम 5 बजे मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना हुई. ट्रेन रवाना होने के बाद इसका फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड क्लास में एसी नहीं चल रहा था. ऐसे में पैसेंजर्स ने बीच में पड़ने वाले बनारस, लखनऊ, आगरा स्टेशनों पर शिकायत की. हर बार उन्हें बोला गया कि आगे वाले स्टेशन पर ठीक हो जाएगा. रातभर बिना एसी के पैसेंजर्स परेशान होते रहे.
शनिवार दोपहर 1.39 बजे जैसे ही ट्रेन भरतपुर स्टेशन पहुंची, एसी कोच से पैसेंजर्स प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतर गए. पैसेंजर्स ने शिकायत की तो यहां भी आश्वासन दिया गया तो हंगामा हो गया. आरोप लगाया कि वाराणसी से ही ट्रेन का एसी खराब है.
पैसेंजर्स ने प्लेटफार्म पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और नाराजगी जाहिर की. हंगामा बढ़ता देख भरतपुर रेलवे अधिकारी उप स्टेशन प्रबंधक हेमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने समस्या सुनने के बाद उन्हें ट्रेन में बैठने की अपील की, लेकिन उन्होंने कोच में जाने से मना कर दिया.
हंगामे की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे गए. बयाना से अधिक क्षमता का इंजन मंगाकर ट्रेन से जोड़ा गया. तब जाकर सभी कोच में एसी चालू हुए और ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…