UP Weather News. प्रदेशभर में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. हफ्ते के शुरुआत में ही लखनऊ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई है. न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होकर यह 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 मई को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी.

गरज और चमक के साथ बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यह सिलसिला 17 मई तक जारी रहेगा. मौसम में होने वाले बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे ‘चक्रवात मोका’ होगा. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के दक्षिणी भाग समेत कुछ हिस्सों में 16 और 17 मई को बारिश होगी. गरज व चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. लगभग दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद, फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी.

इसे भी पढ़ें – राज्य निर्वाचन आयोग ने उठाया बड़ा कदम, अब सभी चुनावों के लिए बनेगी एक मतदाता सूची

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, सोमवार को झांसी सबसे गर्म जिला रहेगा. इस साल की गर्मी का अभी तक का सबसे अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस झांसी में दर्ज किया जाएगा. वहीं, ताज नगरी आगरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, कानपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 43 डिग्री सेल्सियस, बलिया, बनारस सुल्तानपुर और फैजाबाद यानी अयोध्या में 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक