शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिलान्यास मंत्री बताया है। कमलनाथ ने कहा, ‘वे मुख्यमंत्री के साथ शिलान्यास मंत्री भी हैं। जहां जाओ, शिलान्यास करो। वे जेब में नारियल लेकर घूमते हैं। झूठ और घोषणा की मशीन बने हुए हैं। संदिग्ध आतंकियों के धर्मांतरण मामले पर कहा कि मैंने द केरल स्टोरी फिल्म (film The Kerala Story) नहीं देखी है। केरल स्टोरी फिल्म के बारे में मैं नहीं जानता। कहा कि- बीजेपी (BJP) धर्म के नाम पर राजनीति करती है। बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। हम किसी संगठन को टारगेट नहीं करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि कट्टरवादी संगठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर हम काम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है जो नफरत फैलाये उस पर कार्रवाई करें। हम सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से टारगेट करेंगे। कहा कि बजरंग दल कट्टरवाद फैला रहा है तभी पत्रकार सवाल पूछ रहे हैं। संदिग्ध आंतकियों रायसेन के जंगल में ट्रेनिंग लेने के मामले में कहा कि ये पुलिस प्रशासन की असफलता (फेल्योर) है। मुख्यमंत्री के समाजों के कार्यक्रम में ऐलान पर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को झूठ और घोषणा की मशीन बताया है। कहा कि मुख्यमंत्री के साथ शिवराज सिंह चौहान शिलान्यास मंत्री भी है। वे जेब में नारियल लेकर घूम रहे हैं। कहा कि मध्यप्रदेश में अगला चुनाव विश्वास के मुद्दे पर होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक