सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकाने और अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैलाना पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला। सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बारातियों से भरी कार सड़क पर पलटी: दूल्हे की भाभी समेत 8 लोग घायल, राजस्थान से MP आ रही थी बारात

दरअसल, 11 मई को फरियादी बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी बोदिना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा गुंडा टैक्स की मांग कर रहा है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। व्पापारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 384, 386, 38, 506, 507 भादवि के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच 13 मई को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया ने भी दिनेश और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ डरा धमकाकर पैसों की मांग करने की रिपोर्ट कराई।

शराब के नशे में जादू दिखाने को लेकर मारपीट: मिट्टी से सोने की ईट नहीं बना पाया तो दोस्तों ने कर दी जमकर पिटाई

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकलकर उन्हें भेरुगढ़ जेल में दाखिल किया। बता दें कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। दिनेश उर्फ गजनी पर हत्या व हत्या के प्रयास समेत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं आरोपी लखन पिता रमेश धबाई उम्र 32 साल निवासी किर्तिविहार के खिलाफ अवैध वसूली समेत 11 केस दर्ज है। विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 30 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना का भी पुलिस आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

मंत्री कमल पटेल ने ‘AAP’ के प्रभारी से की बदसलूकी! आप विधायक ने VIDEO के साथ ट्वीट कर लिखा- जाट महाकुंभ में किसानों की बात करने पर बोलने से रोका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus