मनोज यादव, कोरबा. जिले के पंप हाउस अटल आवास के रहवासियों का गुस्सा सिर के पार हो गया. गुस्साए लोगों ने अपनी मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद और महापौर को घेर लिया. इस दौरान सांसद ने निगम आयुक्त को मौके पर तलब किया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए.

जानकारी के अनुसार, पंप हाउस अटल आवास के रहवासी नेता प्रतिपक्ष हित आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में महापौर राज किशोर प्रसाद और सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को घेर लिया. उन्होंने दोनों नेताओं से अटल आवास में जीर्णोद्धार और पट्टे की मांग की. बताया जा रहा है कि, महापौर राज किशोर प्रसाद ने चुनाव से पूर्व जीर्णोद्धार का वादा किया था. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं किया गया है. बीते दिनों आवास का छज्जा गिरने से परिवार बाल-बाल बचा था. इसपर अटल आवास के रहवासियों ने पहल नहीं होने पर महापौर के आवास के घेराव की चेतावनी दी थी.

वहीं आज सांसद ज्योत्सना महंत के साथ महापौर राज किशोर प्रसाद चर्चा के लिए पहुंचे थे. सांसद ने निगम आयुक्त को मौके पर तलब किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से चर्चा की.

चर्चा के दौरान मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रही. वहीं घेराव की सूचना पर कोरबा सीएसपी, अपर कलेक्टर, तहसीलदार के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें