Road Accident. हमीरपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. कानपुर-सागर हाईवे एनएच-34 पर नरायच गांव के पास ट्रक ने बाइक सवार दो युवक और एक युवती को रौंद दिया. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
यह हादसा सोमवार को मौदहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-सागर हाईवे पर नेशनल हाईवे 34 पर नरायच गांव के पास हुआ. कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम सलुआ निवासी विनोद कुमार अहिरवार (25) पुत्र राम प्रताप अहिरवार, विनोद (21) पुत्र रामकृपाल की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – Big Accident : फोम फैक्टरी में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत, कई झुलसे
वहीं युवती शिवपति अहिरवार (21) पुत्री बल्देव अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी के स्पीड ब्रेकर बनवाने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक