इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सराफा व्यापारी से बस में सफर के दौरान 32 लाख के जेवरात चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने धर दबोचा है। दसअसल चाय में नशीली दवा मिलाकर शातिर चोर ने वारदात को अंजाम दिया था। इधर इटारसी (Itarsi) में पांच बैग में भरे अवैध गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इटारसी स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद गांजे भोपाल बस से ले जाने की फिराक में थे।
चोरी का खुलासा
नर्मदापुरम जिले के माखनगर निवासी अभिलेन्दु सामंत (उम्र 45) 1 मई और 2 मई की दरम्यानी रात को भोपाल से करीब 600 ग्राम सोने के आभूषण भोपाल से माखनगर बस से ला रहे थे। इसी दौरान नादरा बस स्टैंड से एक युवक सराफा व्यापारी के बाजू में बैठ गया। उसने रास्ते मे नशीली दवा चाय में मिलाकर पिला दी। जिससे व्यापारी बेहोश हो गया। आरोपी ने मौका पाकर नर्मदापुरम ओबरब्रिज पर जेवरात से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। व्यापारी अपने साथ हुई घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसडीओपी पराग सैनी ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की। टीम ने भोपाल, इटारसी, जबलपुर, चित्रकूट, झांसी और शिवपुर में आरोपी की तलाश की। बाद में भोपाल के ग्राम अरहेड़ी थाना अयोध्या नगर निवासी आरोपी रघुराज पिता चतुर सिंह का पता चला। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए 32 लाख के जेवरात जब्त किए है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई थानों में केस दर्ज हैं। इस घटना का खुलासा एसपी गुरुकरन सिंह ने आज प्रसवार्ता के दौरान किया है।
गांजे के साथ पांच गिरफ्तार
इधर, अवैध गांजे के मामले में एसडीओपी महेंद्र चौहान ने बताया कि गांजे की बड़ी खेप लेकर पांच आरोपी उड़ीसा से इटारसी ट्रेन से पहुंचे थे। आरोपी गांजा लेकर भोपाल बस या किसी दूसरे वाहन से ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को ओबरब्रिज पर संदिग्ध अवस्था में देख उनके बैग की तलाशी ली। इस दौरान उनके बैग में गांजा मिला। पुलिस सभी आरोपियों को थाने लेकर आई और गांजे का वजन किया । जिसका कुल वजन 42 किलो निकला। जिसकी कीमत करीब 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध गांजे के साथ आरोपी मुन्ना खा सलीम पिता अखबार हुसैन, सोहेल पिता चांद खान, अरबाज पिता इसराईल, और साबिर पिता मकसूद को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक