कुमार इंदर, जबलपुर/ इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अगल-अगल जिलों से आग लगने की घटना घटित हो गई है। पहली घटना जबलपुर (Jabalpur) का है, जहां घनी बस्ती के एक मकान में भीषण आग लग गई। दूसरी घटना खंडवा (khandwa) जिले का है, जहां बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई।

अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग

जबलपुर जिले के थाना लार्डगंज के सर्वोदय नगर में एक कच्चे मकान में आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर फटने से क्षेत्र में लाइट भी चली गई। मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बूझाने को प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या: पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया पति, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग

खंडवा में शिवाजी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच ऑफिस में आज अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेन तीनों थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीएसपी पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। सेकंड फ्लोर पर स्थित दफ्तर तक पानी फेंकने के लिए बाहर से खिड़की का कांच तोड़ा गया। इसके बाद खिड़की से पानी की बौछार से आंग बुझाने का काम किया गया। सिटी एसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि आंग लगाने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी सूचना पर तीनों थाने के पुलिस बल मौके पर पहुंचे व्यवस्थाएं बनाई और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

MP Crime: अवैध संबंध के शक में चाकू गोदकर युवक का मर्डर, हिरासत में मकान मालिक, इधर गोली मारकर महिला की हत्या, किरायेदार पर शक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus