लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. वे अब देश छोड़कर कहीं विदेश भाग नहीं सकते हैं. लुकआउट नोटिस की अवधि एक साल की है.

कमिश्नरेट पुलिस की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. यूपी के अलावा कई प्रदेशों में इनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. लुकआउट नोटिस में 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर का भी नाम शामिल है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अब ये तीनों देश छोड़कर कहीं भाग नहीं सकते.

शाइस्ता परवीन को पुलिस कई महीनों से ढूंढ रही है. अतीक अहमद से निकाह के बाद से ही शाइस्ता ने अतीक के हर जुर्म में बराबर साथ दिया. उमेश पाल हत्याकांड के समय अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद था. उस समय शाइस्ता परवीन बाहर थी. यूपी पुलिस इसी मामले में पूछताछ करने के लिए शाइस्ता को ढूंढ रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक